Pages

टेटली ग्रीन टी इम्यून तुलसी लांच कर बढ़ाई अपनी वेलनेस श्रेणी

एजेंसी। दुनिया भर में पसंद की जाने वाली चाय में से एक और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का एक ब्रांड टेटली ने टेटली ग्रीन टी इम्यून तुलसी भारत में दाखिल करके ग्रीन टी विभाग में अपने वेलनेस पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। एंटीऑक्सिडेंट्स और अतिरिक्त विटामिन सी की इम्युनिटी शक्ति की अच्छाइयों से परिपूर्ण यह चाय अब तुलसी स्वाद में उपलब्ध है। तुलसी स्वाद की नयी चाय ने मौजूदा टेटली ग्रीन टी इम्यून श्रेणी को और अधिक मज़बूत किया है। इस श्रेणी में लेमन एंड हनी, जिंजर, मिंट एंड लेमन और नैचरली स्वीट विथ मैंगो स्वाद पहले से हैं। तुलसी स्वाद की टेटली ग्रीन टी इम्यून की हर चुस्की आपको नयी ताज़गी दिलाती है।  

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, अब उपभोक्ताओं को पेयों के ऐसे विकल्पों की खोज है जो स्वादिष्ट हैं और उनका गरमागरम आनंद लिया जा सकता है। विटामिन सी की इम्युनिटी शक्ति के साथ टेटली ग्रीन टी इम्यून तुलसी सर्दियों में लुफ्त उठाने के लिए सबसे सही पेय है। 

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के पैकेज्ड बेवरेजेस के इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट पुनीत दास ने कहा, "टेटली ग्रीन टी इम्यून तुलसी को लाकर बेवरेज पोर्टफोलियो में हमारे वेलनेस उत्पादों को और उन्नत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। भारत में ग्रीन टी केटेगरी में टेटली एक नामचीन ब्रांड है और हमारा नया उत्पाद उपभोक्ताओं को तुलसी स्वाद में बेहतरीन गुणवत्ता की ग्रीन टी देगा, जिसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी के अतिरिक्त लाभ भी हैं। महामारी के साथ, 'इम्युनिटी' यानी शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता के बारे में जागरूकता काफी ज़्यादा बढ़ी है, इस बात को समझते हुए, ग्रीन टी विभाग में नए उभरते हुए ट्रेंड्स और उपभोक्ताओं की स्वाद वरीयताओं में हो रहे बदलावों पर हमने अपना ध्यान केंद्रित किया है। इस नवाचार के साथ, हमने उपभोक्ताओं की रोज़ाना ज़िन्दगी में फिट हो सकें ऐसे स्वास्थ्य विकल्प देकर उन्हें सक्षम बनाने के मिशन के साथ ग्रीन टी केटेगरी में परिवर्तन लाना हम आगे भी जारी रखेंगे।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ