Pages

22 दिसंबर तक होगा कार्यकारिणी का गठन - संदीप बंसल

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिले, महानगर एवं महिला इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को दारुलशफा के बी-ब्लॉक कॉमन हाल में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि व्यापारी को फौजी जैसा सम्मान दिलाना संगठन का संकल्प है और यही भाव प्रत्येक पदाधिकारी के मन में रहना चाहिए। हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार के गलत कार्य करने वाले व्यक्ति को बढ़ावा देना नहीं होना चाहिए बल्कि हमारा संकल्प व्यापार उद्योग को बढ़ाकर राष्ट्र की सेवा होना चाहिए।

संदीप बंसल ने लखनऊ की प्रत्येक बाजार से एवं प्रत्येक बाने से व्यापारियों को लेकर लखनऊ की नई कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि समय आ गया है व्यापारी वर्ग अपने स्वाभिमान के प्रति जागरूक रहें तभी उसको राजनीतिक महत्व भी प्राप्त हो सकता है। वर्तमान परिस्थितियों में राजनैतिक ताकत होना बहुत आवश्यक है और उसके लिए अपने स्वाभिमान का ध्यान करना होगा। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर लखनऊ की संपूर्ण इकाइयों को गठित करके जनवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ इकाई के शपथ ग्रहण करने के लिए प्रमुख पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश पदाधिकारी अनुपम अग्रवाल, जावेद वेग, महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन भसीन, एकता अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर संजय सोनकर, अश्वन वर्मा, सुरेद्र मोदी, ललित सक्सेना, पतंजलि सिंह, मलखान सिंह, सनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, वकील अहमद, अनिल उपाध्याय, विक्की लखमनी, रमेश सिंह, आदर्श अग्रवाल, अनिश अग्रवाल, विमल गर्ग, कमल गुलाटी, आमिर, अम्बरीश, अनुराधा जायसवाल, प्रभात गर्ग, हरीश मलानी, निसार हुसैन, रमेश शुक्ला, पिन्टू वर्मा, मो. राईस, प्रबोध जैन, महेश रठौर, राम स्वरूप, वेद रत्न श्रीवास्तव, छोटे लाल, अवदेश सोनकर, महेंद्र कुमार, राकेश मिश्रा, कजरा निगम, निशीथ श्रीवास्तव सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ