Pages

SBI : दो दिवसीय ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा शनिवार को दो दिवसीय एसबीआई ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में हुई।एसबीआई लखनऊ मंडल के सीजीएम अजय कुमार खन्ना व नवनियुक्त सीजीएम शरद सत्य नारायण चाणक्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट का आगाज किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। जिसके पश्चात बाल नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव द्वारा श्री गणेश वंदना "गाइये गणपति जगवंदन..." पर नृत्य की प्रस्तुति से टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

इस दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय स्टेट बैंक के 17 मंडलों के 170 महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने कहाकि लखनऊ मण्डल मे दो दिवसीय एसबीआई ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जिसमे 17 मंडलों की टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगी। जैसा कि वे शाखाओं में ग्राहकों को अपना सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का प्रयास करती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहाकि लखनऊ पहले अवध व अयोध्या के नाम से जाना जाता है, इसलिए आप सभी नवाबों की नगरी ही नहीं प्रभु श्रीराम की नगरी में आये हैं। 

उन्होने सभी लखनऊवासियों को क्रिसमस एवं नए वर्ष की बधाई दी एवं कोरोना को लेकर सावधानी भी बरतने को कहा। इस टूर्नामेंट में स्थानीय प्रधान कार्यालय सहित लखनऊ शहर स्थित बैंक के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधकगणों, उप महाप्रबन्धकगणों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ