Pages

LUCKNOW METRO : यात्री को लौटाया 1 लाख 80 हजार नगद

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने फिर यात्री के 1 लाख 80 हजार रु. नगद लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। लखनऊ मेट्रो की 5 सितंबर 2017 को कमर्शियल सेवाएं शुरु होने के बाद से अब तक लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने कुल 19,95,090 कैश, 109 लैपटॉप, 537 मोबाइल यात्रियों को सुरक्षित लौटाए हैं।

मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक दंपत्ति ने चारबाग से सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरते वक्त वो अपना 1 लाख 80 हजार रुपये से भरा बैग ट्रेन की सीट पर ही भूल गए। ट्रेन जब सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पहुंची तो ट्रेन चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मी को बैग मिला। सुरक्षा कर्मी ने बैग को सुरक्षित स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया। दंपत्ति जब अपना बैग ढूंढते हुए मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो जांच पड़ताल कर उन्हें उनका बैग सुरक्षित लौटा दिया गया। दंपत्ति ने मेट्रो के प्रति आभार जताया और रुपयों से भरा बैग वापस पा कर खुशी जाहिर की।   

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो की लॉस्ट एंड फॉउंड सेल की प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि लखनऊ मेट्रो अन्य किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मेट्रो यात्रा का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक साधन होने के साथ-साथ उच्च स्तर की कार्यसंस्कृति के लिए भी संकल्पबद्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ