लखनऊ। लखनऊ में मौसम सुधरने, ठंड से कुछ राहत मिलने वा धूप निकलने से स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। आज बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से नया आदेश जारी करते हुए कहा गया है की स्कूल अपने शीतकालीन समयानुसार स्कूल खोल सकते हैं। जिलाधिकारी के पहले आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में बी एस ए कार्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार 15.01.2023 को निरस्त करते हुए जनपद में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि शीतकालीन समयानुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय प्रबन्धन, अभिभावक एवं छात्र / छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
0 Comments