Pages

बाल निकुंज : सीनियर ग्रुप बी फाइनल में भिड़ेगी पल्टन छावनी प्रथम व ब्वॉयज विंग द्वितीय


लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में चल रहे अन्तरशाखीय शिव सहाय जी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को मिनी स्टेडियम विकासनगर में सीनियर ग्रुप बी टीम के दो सेमीफाइनल मैच हुए। पहला मैच बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी टीम प्रथम व बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग टीम प्रथम के साथ हुआ। टॉस जीतकर पलटन छावनी टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्वॉयज विंग की टीम ने चौकों और छक्कों की सहायता से निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब में उतरी पलटन छावनी की टीम ने चौकों छक्कों की मदद से 3 विकेट खोकर 9ओवर 2 गेंद पर लक्ष्य पूरा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब ऑलराउंडर व विकेट कीपर सूरज शुक्ला को दिया गया। जिन्होंने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।



दूसरा मैच पलटन छावनी टीम द्वितीय और ब्वॉयज विंग टीम द्वितीय के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वॉयज विंग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में धारदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 156 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी पलटन छावनी टीम अंडर प्रेशर में खेलते हुए 9 ओवरों में 77 रनों पर ही ढेर हो गई। ब्वॉयज विंग ने 79 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।मैन ऑफ द मैच का खिताब ब्वॉयज विंग के बल्लेबाज आरुष को प्रदान किया गया। जिन्होंने 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ