Pages

बाली उमरिया है मोरी, कन्हैया खेलो न होरी...

लखनऊ। "बाली उमरिया है मोरी, कन्हैया खेलो न होरी...", "होली खेले रघुवीरा अवध मा..." जैसे गीतों पर सभी जमकर झूमे। मौका था चित्रांश कल्याण समिति जानकीपुरम द्वारा शनिवार शाम दुर्गा पूजा पार्क सेक्टर-"एफ" में आयोजित होली मिलन समारोह का। भगवान चित्रगुप्त पूजन के बाद प्रथम पूज्य श्रीगणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में आरके सक्सेना ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली..., अंशू श्रीवास्तव ने सजा दो घर को गुलशन सा..., विनय श्रीवास्तव ने आज जाने की जिद न करो..., प्रस्तुत किया। ममता सक्सेना ने श्रीराधे गोपाल, भजमन श्री राधे..., प्रकाश श्रीवास्तव ने बिंदिया जाने कहां खोई... सहित कई भजनों को सुनाया। 
इस मौके पर दीपक रंजन, डा. वीरेंद्र कुमार, रवीश चंद्र, डीके श्रीवास्तव, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, एचपी सक्सेना, प्रकाश श्रीवास्तव, डा. यूएस लाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र भूषण, डा. पदमिनी श्रीवास्तव, रूपा श्रीवास्तव, सरोज, मोहिनी, ऋचा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ