लखनऊ। यूथ- 20 के समग्र ढांचे के तहत केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में निर्धारित थीम के अनुसार पेंटिंग प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय के अटल सभागार में क्षय रोग (टीबी) जागरूकता पर चर्चा का आयोजन किया गया। पत्रकारिता विभाग में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. तनवीर खदीजा की अध्यक्षता में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों की पेंटिंग का अवलोकन डॉ. राम दास एवं डॉ. हारुन रशीद ने किया। प्रथम पुरस्कार मेराज फातमा, द्वितीय पुरस्कार हर्षित शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार सबा रिजवान को मिला। कार्यक्रम की समन्यवक डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने यूथ 20 विषय पर छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. वसी आज़म अंसारी, डॉ. काज़िम रिज़वी, डॉ. राम दास, डॉ. हारुन रशीद एवं डॉ. मो. नसीब मौजूद रहे।
वहीं अटल सभागार में क्षय रोग जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षय रोग (टीबी) के बारे में विशेषज्ञों के माध्यम से चर्चा की गई। टीबी रोग उन्मूलन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसका उद्देश्य छात्रों में इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
0 टिप्पणियाँ