Pages

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज : अभिव्यक्ति 2023 में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल

लखनऊ। नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा है। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में बुधवार शाम आयोजित लैंप लाइटिंग सेरेमनी अभिव्यक्ति 2023 में उक्त बातें राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने सेवा भावना को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहाकि यह संस्थान प्रदेश के श्रेष्ठतम संस्थानों में से एक है। नर्सिंग कॉलेज का अनुशासन और यहां के शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है। कॉलेज आने वाले समय में अमिट छाप छोड़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सदैव सीखते रहने और सेवाभाव से मरीजों की देखभाल करने का संदेश दिया।

यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहाकि आने वाले समय में नर्सिंग प्रोफेशन की मांग ज्यादा बढ़ेगी। यूपी अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेन्ट का सेंटर बनने जा रहा है। बोरा इंस्टीट्यूट की गुणवत्ता बहुत अच्छी है और स्टूडेंट्स प्रदेश या देश ही नहीं विदेशों में भी इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करें।अतिथियों ने कॉलेज की वार्षिक मैगजीन मेटाफॉरसिस का विमोचन भी किया। संस्थान के एमडी व विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अधिकाधिक मेडिकल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र को प्रोत्साहित किया है। जिससे वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा युवा इस क्षेत्र में प्रशिक्षित हो रहे हैं और देश ही नहीं विदेशों में भी वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने नर्से स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। असहाय व लाचारों की मदद करने वाली नर्स के योगदान की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। इसलिए उन्हें अपने दायित्व को बखूबी निभाना होगा, तभी समाज में सम्मान बढ़ेगा।

निदेशक बिंदू बोरा ने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों से अवगत कराया एवं उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्राचार्या डा. शीला तिवारी ने छात्र-छात्राओं को सदैव कार्य के प्रति समर्पित रहने, अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने एवं मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी इस शाम में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य एवं एकांकी नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ