Pages

एम्बेड : 44 युवा स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

लखनऊ। फैमिली हेल्थ इंडिया, गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एम्बेड यूथ इंगेजमेंट फाॅर सिविक एक्शन परियोजना के अन्तर्गत लखनऊ और कानपुर के मलेरिया एवं डेंगू उन्मूलन में सहयोगी 44 युवा स्वयं सेवकों का सम्मान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डा. एके सिंह (निदेशक संचारी रोग उत्तर प्रदेश) ने किया। उन्होंने मलेरिया डेंगू के क्षेत्र मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले 44 युवा स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव ने मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए क्या करे और क्या न करे पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि डेंगू मच्छर एक सप्ताह से ज्यादा रुके हुए साफ पानी में पनपता है, इसलिए किसी भी दशा में अपने घर एवम घर के आसपास पानी जमा ना होने दें। उन्होंने युवा स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवम दस्तक अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि विभिन्न विभागों के सहयोग से 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 

क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने प्रत्येक रविवार मच्छरों पर वार स्लोगन के माध्यम से अपनी बात कही। दुर्गेश त्रिपाठी (राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकॉन) ने अपने भूतकाल से जुड़ी कुछ बाते शेयर करते हुए कहा कि आप लोग भी जो कर रहे है वो प्रशंसा के पात्र हैं। इस मौके पर आशीष बाजपेई (जोनल सेनेट्री ऑफिसर, नगर निगम), संचिता मिश्रा (वरिष्ठ सफाई निरीक्षक नगर निगम), अंकुर भारद्वाज (जोन प्रभारी नगर निगम) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर यूथ फैसिलिटेटर सोनी शर्मा, सीमा, जितेंद्र कानपुर और कार्यक्रम सहयोगी हर्ष यादव उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ