Pages

साहू समाज : प्रतिभा सम्मान संग भजनों पर झूमें लोग

लखनऊ। गांधी भवन में साहू समाज जिला लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवम होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन रामचन्द्र साहू, उमाशंकर, गोविंद साहू, रामपाल साहू, अनुराग साहू, राजेश साहू ने दीप प्रज्जवलन कर किया। महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि भजन गौरव गोस्वामी ग्रुप के कलाकारों ने राधे राधे बोलिए, फूलो में सज रहे हैं वृंदावन बिहारी, जग में सुंदर दो नाम चाहे कृष्ण कहो चाहे राम, गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो सहित अन्य भजनों को प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वजातीय बच्चों के ग्रुप ने फूलो की होली खेलकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। 


बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक साहू, विशिष्ट अतिथि माया आनंद, राजित लाल गुप्ता, अमृत लाल गुप्ता, बालकदास गुप्ता, संतोष कुमार साहू, सिद्ध गोपाल साहू, राधे श्याम साहू, डॉ. पीके गुप्ता, सुरेंद्र माथुर, संदीप साहू, सतीश साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, डॉ. आशा साहू, बीएल गुप्ता, जैनेंद्र कुमार गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

140 प्रतिभागियों को मिला प्रतिभा सम्मान

कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुशन में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 140 प्रतिभागियों को प्रतिभा सम्मान में पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र, मेमोंटो अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। महेश साहू दद्दू, मनीष साहू ने लकी ड्रा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया। वैवाहिक प्रकोष्ठ के महेश चंद्र साहू, संतोष कुमार साहू ने बताया कि 70 से अधिक स्वजातीयो लोगो वैवाहिक बायोडाटा देकर आवेदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ