Pages

श्री शिव पार्वती बर्फानी सेवा संस्थान : आकर्षण का केंद्र रहीं झांकिया, जमकर झूमे भक्त

शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह में उमड़ी भीड़

लखनऊ। "हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ...", "रगड़ रगड़ घोटी है भांग...", "होली खेले मसाने में...", "ऐसी सुबह न आये, आये न ऐसी शाम...", जैसे भजनों से माहौल शिवमय हो गया। मौका था श्री शिव पार्वती बर्फानी सेवा संस्थान द्वारा शनिवार शाम जानकीपुरम में आयोजित शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह का। नहर रोड स्थित महानंदा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। 

शिवपूजन से शुरू हुए कार्यक्रम में मां शारदे भजन मंडल के गायक अमित जायसवाल एवं प्रिया रंजन ने शिव नाम से है जगत में उजाला, सत्यम शिवम सुंदरम सहित कई भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत फूलों की होली, महाकाल की आरती, भव्य शिव बारात, बजरंगबली द्वारा सागर देव की झांकी, शिव पार्वती व राधाकृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर एमएलसी पवन सिंह चौहान व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेंद्र मौर्या ने संगठन के कार्यों में सहयोग करने वालों सहित लगभग 300 गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया। वहीं सैकड़ो भक्तों ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।


इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मुकेश शुक्ला, व्यापारी नेता सौरभ तिवारी, देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, विनोद सिंह, महानंदा रिसोर्ट के प्रबंधक प्रमोद तिवारी, संगठन के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार मौर्य, सचिव मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी, राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल, उप सचिव विजय कुमार यादव, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार लोधी, प्रचार मंत्री आलोक पाण्डे 'सोनू', पंकज मौर्य, लेखाधिकारी एआर तिवारी, राजकुमार सोनी के अलावा श्रवण मौर्या, उपेंद्र सिंह, अखिलेश गुप्ता, अनिल कुमार पांडे, यशपाल सिंह, सुरेंद्र कटियार, राजेश मौर्य, वीरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments