Pages

स्नेह मिलन समारोह : विधायक डा. नीरज बोरा के आमंत्रण पर जुटे दिग्गज, खेली फूलों की होली

राजनेताओं का लगा जमघट, उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ। प्रचण्ड बहुमत से बनी योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जश्न की शुरुआत हुई। इस मौके पर शुक्रवार को लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा व वरिष्ठ समाजसेविका बिंदू बोरा द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में राजनेताओं का जमघट लगा और जनसैलाब उमड़ा। समारोह में होली गीतों संग फूलों की होली खेली गई और लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर रंगोत्सव की बधाई दी। 
सीतापुर रोड स्थित रेवती लान में आयोजित समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक आशुतोष टण्डन, डॉ. राजेश्वर सिंह, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, जयदेवी कौशल, रोमी साहनी, रामचन्द्र प्रधान, पवन सिंह चौहान, उमेश द्विवेदी, मुकेश शर्मा, सांसद संजय सेठ, रेखा वर्मा, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं शामिल हुए। लोक गायक सुरेश कुशवाहा, लोक गायक अमर सिंह के नेतृत्व में सूरजनारायण, ऋतिका उपाध्याय आदि ने होली गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार की होली ने पूरे देश को संदेश दिया है। किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, हुड़दंग नहीं हुआ बल्कि मंदिरों में भीड़ दिखी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विकास का काम हो रहा है उससे पूरा प्रदेश बदल गया है। इस सरकार में भाजपा विधायक व पार्टी पदाधिकारी निरंतर काम करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कानून का राज है और हम खुशहाली से त्योहार मना रहे हैं। अगली चुनौती के लिए तैयार हो जाये। लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव है, आपका प्रत्याशी कमल का फूल है और उसे लेकर कौन आगे चलेगा (प्रत्याशी) इसकी घोषणा भी जल्द हो जाएगी। समारोह में बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेलेज के एमडी एचएन जायसवाल, निवर्तमान पार्षद प्रदीप शुक्ला, रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी, पृथ्वी गुप्ता, पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, कैलाश यादव, शैलेंद्र शर्मा, सतीश वर्मा, आकाश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, केके अवस्थी, अमित यादव, ममता त्रिपाठी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ