Pages

चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए टीम देहरादून रवाना

लखनऊ। केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के 23 मेधावी छात्र एवम् छात्राओ की लखनऊ जिले की टीम प्रदेश से बाहर शैक्षिक भ्रमण हेतु शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में देहरादून के लिए रवाना हुई। 

विजिट प्रभारी कुसुम वर्मा (प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर), बृजेश कुमार (प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, रहीम नगर, पड़ियाना) और विजिट सह प्रभारी कुमुद चौधरी (प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल, अमेठिया सलेमपुर), रेनू यादव (प्रधानाध्यपिका राजकीय हाई स्कूल खंतारी), गगन जी पाण्डेय (प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल गोशा लालपुर, काकोरी), विनोद कुमार (उप प्रधानाचार्य, राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज) चयनित 23 विद्यार्थियों के साथ देहरादून के शैक्षिक संस्थानों, भारतीय मृदा एवम् जल संरक्षण संस्थान, भारतीय वन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय सुगंध पादप संस्थान, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी, ऋषिकेश एवम् हरिद्वार के संस्थानों की चार दिवसीय अध्ययन यात्रा के पश्चात् 30 मार्च को वापस लखनऊ आयेंगे। यात्रा में शामिल विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह है। रीता सिंह (निरीक्षक आंग्ल भाषा विद्यालय, लखनऊ) ने चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच कर सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ