Pages

"अपराजिता-ज़ज्बा जीत का" समूह ने भंडारे संग दिया ये संदेश

सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या संग भक्तों ने चखा प्रसाद

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के मौके पर अपराजिता-ज़ज्बा जीत का समूह द्वारा राधा कृष्ण मंदिर, ऐशबाग में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या संग विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को संदेश दिया गया कि वह अपने धर्म व संस्कृति की ओर लौटे, परंपराओं को सहेजें और यांत्रिकी दुनिया से बाहर निकल कर अपनी विरासत के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखें। 

समूह अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार व उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला ने धर्म व संस्कृति में महिलाओं की भागीदारी व उसके स्थानांतरण में महिलाओं की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं सचिव डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने युवा वर्ग का आवाहन किया कि वे अपने जीवन मूल्यों और आदर्शों पर चलते हुए धर्म का मार्ग अपनाएं। अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व करना सीखें। कार्यक्रम का संयोजन अर्चना श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर समूह की संरक्षिका नीता माथुर एवं ब्रांड एंबेसडर आध्या श्रीवास्तव, सदस्य प्रीति, आरती सक्सेना, विनीता माथुर, संध्या, निधि सक्सेना, गीता निगम, पूनम वर्मा, कुसुम पाठक, गीता सक्सेना, शालू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ