Pages

आंचलिक विज्ञान नगरी में सृजनात्मक विज्ञान शिविर 22 मई से, ऐसे करें प्रतिभाग

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ स्कूली विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मक विज्ञान शिविरों का आयोजन 22 मई से करने जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी ग्रीष्मावकाश में भी मनोरंजक एवं रचनात्मक तरीके से विज्ञान स्वयं करके सीख सकेंगे। प्रथम शिविर 22 से 26 मई तक, द्वितीय शिविर 29 मई से 02 जून तक और तृतीय शिविर 05 जून से 09 जून तक आयोजित किये जायेंगे। विद्यार्थियों को रचनात्मक और क्रियात्मक विज्ञान पर आधारित मॉडल बनाने में प्रशिक्षित किया जायेगा। जो उन्हें विज्ञान के तथ्यों को समझने में सहायक होगा एवं रचनात्मक कुशलता में वृद्धि करके घर पर भी मॉडल बनाने में मदद करेगा। इसके अतिरिक्त दीर्घा भ्रमण एवं अन्य सुविधाओं जैसे विज्ञान प्रदर्शन, वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से वार्तालाप और अलग-अलग विषय पर अद्भूत विज्ञान व्याख्यान का आयोजन भी किया जायेगा।


इस वर्ष एक नये पाठ्यक्रम “मैथ मैजिक” का आरम्भ किया जायेगा। जिसमें विद्यार्थी विज्ञान के चमत्कार एवं विज्ञान के विभिन्न आयाम को समझ सकेंगे। इसके अलावा कुछ नये प्रयोग भी पूर्व पाठ्यक्रमों में शामिल किये जायेंगे। क्रियात्मक शिविर का आयोजन कक्षा-3 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्गों जैसे क्रियेटिव किट्स आर्ट, साइंस स्पार्कल, खगोल-विज्ञान पर कार्यशाला, साइंटिफिक ट्वाय मेकिंग कार्यशाला, रोबोटिक्स कार्यशाला, फन वीद् इलेक्ट्रानिक्स, एक्सप्लोरिंग नेचर, क्ले मॉडलिंग तथा गणित के जादू आदि विषयों में किया जायेगा।

अधिक जानकारी हेतु इच्छुक प्रतिभागी आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ के शिक्षा संकाय में फोन नं. 2321804, 2327833 पर या व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ (उपलब्ध सीट) के आधार पर आंचलिक विज्ञान नगरी में पंजीकरण फार्म एंवम पंजीकरण शुल्क भरने पर किया जायेगा। पंजीकरण प्रातः 10 से सायं 03 बजे के मध्य किया जायेगा। पंजीकरण आरंभ हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ