Pages

श्रीमद् भागवत में है ग्रंथों का निचोड़ - किरीट भाई महाराज

कलयुग में श्रीकृष्ण के गुणों का श्रवण करने के लिए विशेष ग्रंथ है भागवत

लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में आयोजित दो दिवसीय भागवत नाम चर्चा के अंतिम दिन रविवार को किरीट भाई महाराज ने भागवत का महात्म्य की चर्चा करते हुए बताया कि वेद, वेदांत, उपनिषद आदि ग्रंथों का निचोड़ श्रीमद् भागवत में है। कलयुग में विशेषकर श्रीकृष्ण के गुणों का श्रवण करने के लिए श्रीमद् भागवत विशेष ग्रंथ है। इसके श्रवण मात्र से मानव गृहस्थ धर्म के कर्तव्यों का पालन कर भगवत भक्ति करते हुए परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
भागवत कथा के प्रारम्भ से देव हरि प्रभु के द्वारा मधुर स्वर में भगवन नाम का संकीर्तन हुआ, जिसमें उपस्थित भक्त भाव- विभोर हो गए। अंत में श्रीमद भागवत की आरती के पश्चात हरि कीर्तन में हर्ष उल्लास के साथ भक्तिरस में झूमते हुए भक्तजनों ने नृत्य किया। इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता,  वीरेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, खन्नु, पंकज मिश्रा, आदित्य अग्रवाल, गोविन्द राय अग्रवाल, अविल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, विनोद सिंघल, अनिल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, प्रदीप बंसल,  आर्यन शुक्ला, अरविन्द गर्ग, रत्नेश गोयल, लोकेश अग्रवाल, कृष्ण, वत्स, नेहा, अनुराग साहू सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ