Pages

लखनऊ के व्यापारियों के सहयोग से साफ-सुथरा होगा शहर, पहले इस बाजार से होगी शुरुआत

लखनऊ। जिलाधिकारी व जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति के अध्यक्ष सूर्य पाल गंगवार द्वारा NIC सभागार में व्यापार बंधु की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कई मुद्दों को उठाया, जिस पर डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं को दूर किये जाने का आश्वासन दिया। 


भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना ने लखनऊवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने, उद्यमियों व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने, व्यापार बंधु की बैठक प्रत्येक माह हर हाल में आयोजित किये जाने, बिना किसी शिकायत के किसी भी उद्यमी व्यापारी के यहां छापे न मारे जाने की मांग की। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने अघोषित बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाए जाने, जीएसटी विभाग के सर्वे छापों को तत्काल रोके जाने, डंडईया बाजार की खराब सोडियम लाइटों को तत्काल ठीक किये जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भूतनाथ मार्केट एवं लोहिया मार्केट गोमती नगर में अवैध अतिक्रमण पुनः हो जाने की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को लिखित पत्र सौंपा। उन्होंने साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों की विशेष सफाई करवाने की मांग भी की।
वहीं जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान की भाँति ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु ट्रैफिक मास्टर प्लान भी बनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शहर की रोडों का वर्गीकरण किया जा रहा है। जिसके अनुसार जिस वाहन को जिस रोड पर चलाया जायेगा उसे वर्गीकरण नम्बर आवंटित होगा। ऑटो, टेक्सी, टेंपो व ई रिक्शा के लिए कलर कोडिग करते हुए रूटों का निर्धारण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न बाजारों में लागू साप्ताहिक बन्दी के अनुसार बन्दी वाले दिन उस बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की लिखित आदेश जारी कराते हुए उसकी सूचना सम्बन्धित व्यापार मण्डल को भी दी जायेगी। संबंधित बाजारों के व्यापार मण्डलों, संगठन के पदाधिकारियों से बाजारों की साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण में सहयोग किये जाने की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि सभी व्यापारी स्वयं भी अपनी बाजारों में साफ सफाई स्थापित करने के लिए आगे आए और प्रशासन के साथ सहयोग करे। 


जिलाधिकारी द्वारा शहर की साफ सफाई व सौन्दर्यीकरण हेतु बाजारवार श्रमदान किये जाने की अपेक्षा की गयी। सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से श्रमदान में जागरूकरता लाने में सहयोग मांगा गया। उन्होंने बताया कि बाजारवार यदि रात्रि के समय नगर निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के साथ व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी प्रतिष्ठानों के व्यापारी भी श्रमदान में अपना सहयोग देगें तो साफ-सफाई बहुत अच्छे से हो सकेगी, जिसकी शुरूआत आगामी बुधवार को चौक क्षेत्र के व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ की जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी व्यापारी बन्धुओं से समस्याओं के निराकरण में सफलता प्राप्त करने हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की।

डीएम ने बताया कि वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अग्निशमन विभाग, जल निगम से बन्द पड़े वाटर हाइड्रेन्ट प्वाइन्ट को पुर्नजीवित कराने एवं उनमें जलापूर्ति सुनिश्चित हेतु तत्काल विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओ से अपेक्षा की कि आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी व्यापार मण्डल अपने संगठनों के स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर स्वय इलेक्ट्रिकल सेफ्टी आडिट करायें। जिससे सभी बाजार व भवन फायर प्रूफ हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने आग से बचाव से संबंधित विषय पर व्यापारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए आग से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक भी किया। 

जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, संयोजक सचिव को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण विषयक मामलों को सूचीबद्ध कराते हुए पुलिस विभाग को संदर्भित करें जिससे अतिक्रमण सम्बन्धी मामलों पर प्रभावी कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में पुलिस, नगर निगम, जल निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर एवं अन्य अधिकारियों कि साथ-साथ नगर क्षेत्र लखनऊ के समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ