लखनऊ। दौलतगंज, मालवीय नगर, राजाजीपुरम इत्यादि वार्डों का परिणाम सबसे पहले आएगा। इन वार्डों में सबसे कम मतदान हुआ है। मतदाताओं की संख्या कम होने की वजह से इन वार्डों के परिणाम जल्दी आएंगे। वहीं शारदा नगर, इस्माईलगंज, खरिका, फैजुल्लागंज में मतदाताओं की संख्या अधिक है, इस वजह से यहां के परिणाम देर से आएंगे।
सवा पांच हजार ईवीएम में 807 पार्षद प्रत्याशियों और महापौर की किस्मत कैद हो गई है। 13 मई को जब मतगणना होगी, तब दोपहर बाद विजयी प्रत्याशियों के नाम सामने आने लगेंगे। जिन वार्डों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां पर मतगणना पूरी होने में समय लगेगा। इसलिए परिणाम आने में देरी होगी। वहीं जिन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम है, उन वार्डों की मतगणना जल्द पूरी होगी। नगर निगम चुनाव की मतगणना रमाबाई आम्बेडकर मैदान में होगी। मेयर व 110 पार्षदों के लिए यहां जोनवार 110 टेबिल लगाई गई हैं। तीन-तीन टेबिल पर बैलेट पेपर की गणना होगी। जिन वार्डों में मतदाता और बूथ कम हैं, वहां 12 से 13 राउंड में ही परिणाम जारी हो जाएंगे। जहां बूथ और मतदाता अधिक हैं, वहां ज्यादा समय लगेगा।
जोनवार मतदाता एक नजर में
जोन वार्ड कुल मतदाता
1 12 291699
2 11 258187
3 19 503352
4 10 264484
5 09 262911
6 22 566437
7 14 399467
8 13 378138
कुल 110 2924675
0 टिप्पणियाँ