Pages

एएमए हर्बल आईटीएमए 2023 में सस्टेनेबल इनोवेशन का करेगी प्रदर्शन

लखनऊ। एएमए हर्बल लेबोरेटरीज नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी मिलान में आयोजित 19वीं आईटीएमए में भाग लेगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक्सटाइल मशीनरी प्रदर्शनी है। इसका आयोजन 8 से 14 जून तक इटली के मिलान शहर में होगा। एएमए हर्बल इस आयोजन में अपने दो शोध पत्र भी प्रस्तुत करेगी। पहला शोध पत्र प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके ऊर्जा-कुशल रंगाई प्रक्रियाओं पर केंद्रित है। यह शोध पत्र एएमए हर्बल को प्रयोगशालाओं में होने वाली ऊर्जा खपत को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने वाली स्थायी विधियों में विशेषज्ञता हासिल है। 9 जून को एएमए हर्बल लेबोरेटरीज के को-फाउंडर और सीईओ श्री यावर अली शाह द्वारा यह शोध पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।

वहीं 13 जून को एएमए हर्बल के वीपी, सस्टेनेबल बिजनेस ऑपरच्युनिटी हमजा जैदी द्वारा प्रस्तुत दूसरा शोध पत्र, इंडिगोफेरा टिनक्टोरिया पौधे से प्राकृतिक इंडिगो के सस्टेनेबल एंड सर्कुलर प्रोडक्शन पर आधारित है। एएमए हर्बल कपड़ा उद्योग में अत्यधिक मांग वाले इस डाई के उत्पादन के लिए पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को विकसित करने के अपने प्रयासों की प्रस्तुति करेगी।  
एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ यावर अली शाह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "हम आईटीएमए में भाग लेने और सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं। हमारे प्राकृतिक रंग और इसके सहायक उत्पाद पारंपरिक तरीके से प्रयोग किए जाने वाले सिंथेटिक रंगों के मुकाबले अधिक टिकाऊ विकल्प प्रदान करते हैं और हमें विश्वास है कि ये कपड़ा उद्योग को अपने सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों को तेजी से हासिल करने में मदद कर सकते हैं।"

आईटीएमए विश्व की सबसे बड़ी कपड़ा मशीनरी प्रदर्शनियों में से एक है, जिसमें लगभग 180 देशों से 1,30,000 से अधिक विजीटर्स के आने का अनुमान है।  1,200 से अधिक प्रदर्शकों के साथ, यह कार्यक्रम अत्याधुनिक कपड़ा मशीनरी, टेक्नोलॉजी और सर्विसेज का प्रदर्शन करेगा। आईटीएमए में एएमए हर्बल की भागीदारी कंपनी और लखनऊ शहर दोनों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। अपने व्यापक अनुसंधान और विकास के माध्यम से, एएमए हर्बल प्राकृतिक रंगों और सहायक उत्पादों के उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में अपना अग्रणी  स्थान बना चुकी है। आईटीएमए में भाग लेकर कंपनी टिकाऊ रंगों के निर्माण के हब के रूप में लखनऊ की बढ़ती पहचान को प्रदर्शित करने में योगदान देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ