Pages

डेंगू, मलेरिया जागरूकता अभियान संग किया पौधरोपण

लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया की एम्बेड परियोजना के सहयोग से मैथिली शरण गुप्त वार्ड के बस्तौली क्षेत्र में युवा क्लब के सदस्यों द्वारा डेंगू-मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम एवं पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित पार्षद अशोक कुमार उपाध्याय ने कहाकि पर्यावरणीय प्रबन्धन के माध्यम से मलेरिया रोग में कमी लायी जा सकती है। अनावश्यक व अव्यवस्थित जल-जमाव ही मलेरिया का महत्वपूर्ण कारक है। नालियों का निर्माण एवं उचित प्रबन्धन, गड्ढों को भरकर जल जमाव वाले क्षेत्रों में मिट्टी का तेल/मोबिल ऑयल आदि का छिड़काव कर, घरों के प्रवेश द्वार पर जाली लगाकर, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित अनेक उपाय अपनाकर मलेरिया एवं डेंगू से बचा जा सकता है। 

इस अवसर पर एएनएम रिंकी शर्मा ने कहाकि मलेरिया रोधी माह जून में दस्तक अभियान की तरह निरंतर प्रतिदिन घर-घर भ्रमण कर पानी एकत्रित करने वाले पात्रों की जांच लार्वा धनात्मक पात्रों को साफ करने की गतिविधियाँ की जा रही हैं। पार्षद एवं युवा क्लब द हीरो की अध्यक्ष खुशबू कुमारी एवं सदस्यों ने पौधरोपण कर समुदाय के लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।यूथ वालिंटीयर राहुल कन्नौजिया, गौरव विमल, आशा शिखा, बीसीसीएफ शालिनी, आंगनबाड़ी सहायिका विद्या मिश्रा, अमरेंद्र श्रीवस्तव उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ