योग करें, हम योग करें
अपनी सुंदर काया को हम
योग से ही निरोग करें।।
मानव जीवन का सर्वोत्तम व्यायाम,
नियमित करें योग प्राणायाम।
ऋषि मुनियों ने भी योग की महत्ता बताई है,
वेदों और पुराणों ने नित इसकी महिमा गायी है।।
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोगोपचार में हम इसका उपयोग करें,
योग है भारत की ही देन,
अधिकाधिक उपभोग करें।।
योग करें, हम योग करें।।
0 टिप्पणियाँ