लखनऊ। फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना के तहत सामूहिक श्रमदान किया गया। इस अवसर पर UPHC डुडौली के MOIC डॉ. अखिलेश भारती ने बताया कि पहला कदम स्वयं उठाए। साथ ही फैजुल्लागंज वार्ड वार्ड के साइनिंग स्टार्स, सर्किल ऑफ द होफ, युवा शक्ति, यूथ क्लब वॉलंटियर और संगठनों को एक साथ स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर एम्बेड समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने स्वच्छता एवं संचारी रोगों डेंगू एवं मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर यूथ वॉलंटियर मिथिलेश, रोशनी निर्मल, शालू निर्मल, शिवानी, भावना शुक्ला, भाव्या अवस्थी, जानवी शुक्ला ने भी श्रम दान कर समाज में कुछ नया कार्य करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ