Pages

व्यापारियों का शीघ्र भुगतान करें लुलु मॉल मालिकान - संदीप बंसल

लखनऊ। शहीद पथ पर स्थित लुलु मॉल को बनाने में जिन व्यापारियों ने मेहनत का खून पसीना बहाया, अब वही मेहनताना के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनका लाखों करोड़ों रुपया लुलु मॉल मालिकों द्वारा रोक दिया गया है। जिसका भुगतान नहीं हो रहा है। उससे परेशान होकर लुलु मॉल के व्यापारियों ने लुलु मॉल वेंडर  एसोसिएशन का गठन किया है। जिसको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल से एसोसिएशन ने बकाया धनराशि का भुगतान कराए जाने का अनुरोध किया है।

सोमवार को स्थानीय होटल में लुलु मॉल वेंडर्स एसोसिएशन की घोषणा की गई। जिसमें मुख्य संरक्षक संजय जैन मोदी, अध्यक्ष शरद कुमार, उपाध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, इमरान खान, मंजूष गर्ग, महामंत्री एसबी सिंह, दिलशाद अली, संजय सिंह, मंत्री मोहम्मद अहसान, विकास शर्मा, मीडिया प्रभारी बरकतुल्लाह को बनाया गया है। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि पिछले 3 वर्षों से जिन व्यापारियों ने अपने घर के बर्तन तक गिरवी रखें लाखों रुपए का लोन लिया आज वह अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस संस्था के माध्यम से व्यापारी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। संदीप बंसल ने लुलु मॉल के मालिकों से इन कंपनियों का तत्काल भुगतान किए जाने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहाकि यदि अति शीघ्र इन व्यापारियों का भुगतान नहीं होगा तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी, लखनऊ के प्रभारी जावेद बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, कोर कमेटी के सदस्य पतंजलि सिंह, ललित सक्सेना, दीपेश गुप्ता, विक्रांत यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ