google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> स्कूल में कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत, दो हादसों से हर कोई हैरान

Pages

स्कूल में कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत, दो हादसों से हर कोई हैरान

लखनऊ। लखनऊ महानगर थाना स्थित मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना से हर किसी को हतप्रभ कर दिया। कक्षा छह के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई। छात्र अमेय सिंह की मृत्यु की सूचना मिलने पर स्कूल स्टाफ के साथ ही बच्चे व अभिवावक अवाक रह गए। हर कोई स्तब्ध हो गया। स्कूल से लेकर सिविल अस्पताल, महानगर में मौजूद परिवारीजन व दूसरे अभिवावकों तथा स्कूल स्टाफ की आंखे नम थीं। दो साल में ही मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज, महानगर में कार्डियक अरेस्ट से बच्चे की मृत्यु की यह दूसरी घटना है। 



प्रिंसिपल ब्रदर जीनू अब्राहम की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विकास नगर निवासी संदीप सिंह का पुत्र अमेय सिंह 6 सी का छात्र था। शुक्रवार से यूनिट टेस्ट-तीन की परिक्षा शुरू हुई हैै, वह क्लास में इंग्लिश का पेपर दे रहा था। अपनी कापी जमा करने के बाद ही पीने के लिए बोतल उठाई तो क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। इसकी खबर होते ही उसको सीपाआर देकर होश में लाने का भरसक प्रयास किया गया। आनन-फानन में कॉलेज के स्ट्रेचर से ही तत्काल ही पास में ही स्थित भाऊराव भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल, महानगर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।



सीएमएस डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि अमय सिंह को सुबह 11:05 पर लाया गया था। हमने सीपीआर दिया, लेकिन बॉडी रिकवर नहीं कर पाई। इसके बाद मृत घोषित कर दिया गया। कार्डियक अरेस्ट की संभावना है। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। पैरेंट्स की ओर से पीएम करवाने से मना कर दिया गया। पीएम से ही मौत की असल वजह सामने आ सकती है। वहीं छात्र के परिवार वालों की ओर से बताया गया कि उसे न्यूरो की समस्या थी, उसका इलाज भी चल रहा था। 

छात्र की असयम मौत से बडे ही नहीं बच्चे व स्टाफ में गम का माहौल है। उसके सेक्शन के  दूसरे बच्चे गमजदा हैं। कई अभिवावक अपने बच्चों संग अमय के घर पर भी पहुंचे। अभिवावकों के अनुसार अमय काफी हंसमुख था, हर एक्टिविटी में भी भाग लेता था। सुबह मम्मी से यह कहकर स्कूल के लिए निकला था कि तहरी बनाकर रखना।  

कक्षा तीन की छात्रा की हो चुकी है मृत्यु

मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज, महानगर में ही गत वर्ष सितंबर में कार्डियक अरेस्ट से कक्षा तीन की छात्रा मानवी सिंह की मृत्यु हो गई थी। मानवी लंच के समय वॉशरूम में हाथ धोने गई थी, तभी गैलरी में गिर पड़ी। उसको तुरंत उसे फातिमा अस्पताल ले जाया गया यहां से चंदन अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया था। छात्रा के परिवार ने पुलिस को बताया कि मानवी बीमार चल रही थी, तीन चार वर्ष से उसका इलाज चल रहा था।

छात्र की असमय मृत्यु से जहां स्कूल प्रशासन भी हैरान है वहीं अभिवावकों में लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर नाराजगी है। उधर, स्कूल प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि स्कूल की तरफ से सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया करा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ