लखनऊ। 1 जुलाई से प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के प्रति संवेदीकरण एवं डेंगू बहुल्य क्षेत्रों में नियमित फागिंग करवाना, हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्राण, वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था व कचरों की सफाई करवाना, जलभराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा पेवमेन्ट का निर्माण करना, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना, मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में उक्त गतिविधियों को केन्द्रित करना, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करते हुए विभागीय गतिविधियों की प्रगति को डिजीटलाइज करते हुए अभिलेखीकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील रावत ने कहाकि मौसम बदल रहा है, ऐसे में लोगों को मलेरिया डेंगू के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जनपद में आम जन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने एवं संचारी रोगों खासकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 01 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव ने पार्षदों से अपने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक बैठकों का आयोजन कर संचारी रोगों के प्रति आम जन को जागरूक किये जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर गोदरेज, जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बारिश में डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं। उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि डेंगू के एडीज मच्छर डेंगू फैलाने के लिए तैयार हैं लेकिन क्या हम उनसे बचने के लिए तैयार है, उन्होंने डेंगू से बचने के उपाय पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि डेगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, ये मच्छर दिन में काटते है। डेगू से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का प्रण लें और इनसे बचने वाली आदतों का पालन करें। बैठक में डा. निशांत निर्वाण (नोडल अधिकारी बीबीडी, डा. रितु श्रीवास्तव (जिला मलेरिया अधिकारी), धर्मेन्द्र त्रिपाठी (क्षेत्रीय समन्वयक एम्बेड एफएचआई), डा. सुजीत कुमार (यूनिसेफ), आशीष कुमार (पाथ- सीएचआरआई), संजीव कुमार (एनएमए), सौरभ श्रीवास्तव के अतिरिक्त नगर निगम के आठों जोनल सेनेटरी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ