लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शनिवार शाम मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 के कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के ब्रांच टाॅपर सहित 1 विषय, 2 विषयों, 3 विषयों, 4 विषयों, 5 विषयों और 6 विषयों के कुल 134 डिस्टिंक्शन होल्डर्स को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद योगेश कुमार (आईएएस, विशेष सचिव, उप्र शासन), कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
हाईस्कूल की ब्रांच टाॅपर पारूल निषाद (92 प्रतिशत) और इण्टरमीडिएट की ब्रांच टाॅपर प्रियांशी सिंह (92.20 प्रतिशत) को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ब्रांच स्तर पर हाईस्कूल में आयुषी अवस्थी ने 91.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय व वंशिका गुप्ता ने 91.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर माता-पिता का सम्मान बढ़ाया। वहीं इण्टरमीडिएट की अर्शी व सौम्या मौर्या ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय व तुलसी गुप्ता ने 90.20 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें जय हो... की सुंदर प्रस्तुति से अभिभावक अभिभूत हो उठे वहीं योगा कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शिवसहाय जी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। जो आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण है, जिसमें एक साथ 55 छात्र-छात्रायें बैठकर पठन-पाठन कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि हर्ष जायसवाल, एमडी एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, इंचार्ज और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ