Pages

फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शिनी "Amelia" में आकर्षण का केंद्र रहे डिजाइनर कपड़े व उत्पाद

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् लखनऊ चैप्टर महिला विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी
लखनऊ। किसी को प्राविशी बाई प्राची सहित अन्य स्टालों पर उपलब्ध डिजाइनर शूट व साड़ियां लुभा रहीं तो किसी को ज्वेलरी व स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल पर उपलब्ध उत्पाद। मौका था एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् लखनऊ चैप्टर महिला विभाग द्वारा शुक्रवार को लगाई गई फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शिनी "Amelia" का। निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में लगी प्रदर्शिनी का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी उमाशंकर हलवासिया संग महिला चैप्टर की पदाधिकारियों ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। 

महिला चैप्टर की अध्यक्षा सीमा अग्रवाल व सचिव बिन्दु बोरा ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि एकल द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रो में एकल विद्यालय के बच्चों की मदद की जा सके। प्रदर्शिनी में लखनऊ, कानपुर, बनारस, जयपुर, मुंबई सहित अन्य शहरो से आये डिजाइनरों व स्वयं सहायता समूहों ने साड़ी, सलवार सूट, डिजाइनर ड्रेस, ज्वेलरी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, राखी, भगवान के वस्त्र, सजावट के सामान के स्टॉल लगाए। 
लखनऊ की युवा डिजाइनर प्राची जायसवाल के स्टॉल साईं प्रवाशी बाई प्राची, लाडली साड़ी, द सेक्रेट ऑउटफिट बाई अरुणिमा सहित अन्य स्टॉलों पर लगे डिजाइनर शूट व साड़ियां आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रदर्शिनी में भीड़ उमड़ी और महिलाओं ने जमकर खरीदारी भी की। 

वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन्नाव जिले के औरास ब्लॉक से आजमा खातून, खुशी महिला स्वयं सहायता समूह से लखनऊ चिकनकारी के कपड़े और केतरी नैना महिला स्वयं सहायता समूह से टेडी बीयर और रश्मि उजाला महिला स्वयं सहायता समूह से एलोवीरा बेस्ड सोप्स की भी बिक्री हुई। प्रदर्शिनी में कृष्णा जन्माष्टमी, राखी एवं तीज त्यौहार का कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे महिलाओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गये।
इस मौके पर अध्यक्षा सीमा अग्रवाल, सचिव बिन्दु बोरा एवं रेशु भाटिया, कविता अग्रवाल, आदर्श गोयल, कोषाध्यक्ष अंजना अग्रवाल, विभा जालान एवं रितु, रेनू, मीनू, नीलम, अर्चना, अमिता व लखनऊ चैप्टर के पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रवीश कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, परमेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments