google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> लायंस क्लब बलरामपुर : 28 रक्तदानियों ने किया महादान

Pages

लायंस क्लब बलरामपुर : 28 रक्तदानियों ने किया महादान


बलरामपुर। लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा बलरामपुर चीनी मिल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को “रक्तदान शिविर” का आयोजन चीनी मिल के आफ़िसर्स क्लब परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता एवं उनकी पत्नी लायन मिताली गुप्ता ने खुद रक्तदान कर किया। उसके बाद लायन राजीव अग्रवाल, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन बीएन ठाकुर, लायन महेन्द्र अग्रवाल, लायन दिनेश चौहान, लायन योगेन्द्र बिष्ट, लायन उदयवीर सिंह, जतिन बंसल, पूजा वर्मा, सचिन, मनीष अग्रवाल एवं विनीत सिंह सहित कुल 28 दानियों ने महादान किया। 



शिविर के मुख्य आयोजक ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के रक्तदान शिविर वर्षपर्यन्त लगाए जाते रहते हैं। शिविर में लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रीतपाल सिंह, लायन राजीव अग्रवाल, लायन अरुण गुप्ता, लायन मनीष तुलस्यान और संयुक्त ज़िला चिकित्सालय की टीम से डॉ. फरहाना, LT सीपी श्रीवास्तव, LT अशोक पांडेय, LT सोनम तिवारी, काउंसलर हिमांशु तिवारी, अभिषेक, सुधांशु एवं विकास का विशेष सहयोग रहा। सभी रक्तदानियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ