लखनऊ। लुलु मॉल में रक्षा बंधन और केरल के सुप्रसिद्ध त्योहार ओणम को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन के पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। जबकि ओणम त्यौहार राजा महाबली की समृद्धि और उदारता की याद में मनाया जाता है।
ओणम त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए खास तौर पर केरल से आए कलाकारों ने लुलु मॉल में कथाकल्ली, कलाराईया पट्टू जैसे मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी तरफ रक्षा बंधन को खास बनाने के लिए लुलु मॉल ने शेयर स्माइल इंडिया नामक एनजीओ को मॉल में आमंत्रित किया। एनजीओ के बच्चों ने मॉल के कर्मचारियों के हाथों पर राखी बांधी एवं उन्हें तिलक लगाया। जिसके बाद एनजीओ के बच्चों ने लुलु मॉल स्थित फंटुरा में काफी मजे किए।
0 Comments