लखनऊ। गोमती नगर योजना स्थित विभूति खण्ड योजना में डिपार्टमेन्टल स्टोर जो कि वर्तमान में सहारा बाजार के नाम से प्रचलित है। लखनऊ विकास प्राधिकरण कल इस इमारत पर अपना कब्जा लेगा।
एलडीए ने इसकी लीज-डीड 03 मई 2025 को निरस्त कर दी है। बुधवार को सम्पत्ति का कब्जा वापस लेने के लिए प्राधिकरण की ओर से भवन को खाली करने के लिए भवन पर नोटिस चस्पा कर दी है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जोनल अधिकारी, प्रवर्तन जोन-1 को अपने स्टाफ के साथ कब्जा लेने के निर्देश दिए थे।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया प्राधिकरण कल कारवाई करेगा। एलडीए ने सहारा हाउसिंग कार्पोरेशन को 1987 में इसे 30 साल की लीज पर आवंटित किया था। वर्ष 2017 में इसकी लीज खत्म हो चुकी है। सहारा ने नियम विपरीत दुकानदारों को फ्री होल्ड भी कर दिया। सहारा के लीज डीड उल्लंघन करने पर एलडीए ने लीज करने के लिए अब तक दो बार नोटिस दी, लेकिन प्राधिकरण के अफसरों ने सहारा की मिलीभगत से आठ साल तक मामले को ठंडे बस्ते में डाले रखा। अब जब मामला खुला तो कल कब्जा वापस लेने की कारवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ