Rudraprayag Bus Accident: उत्तराखंड में आज फिर एक बड़ी घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। राज्य के रुद्रप्रयाग में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। घोलतीर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक एक यात्री की मौत होने की बात सामने आ रही है।
नदी में बस के गिरने की खबर होने पर मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे के दौरान बस में करीब 18 से 20 लोग सवार थे। बस के नदी में गिरने की खबर से लोग दौड़ें। बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है लगातार बारिश की वजह से नदी का बहाव बेहद तेज था।
0 टिप्पणियाँ