लखनऊ। बीती रात लखनऊ में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहींं शहर में जलभराव से एक बार फिर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। विधानसभा में 24 घंटे से विजन डॉक्यूमेंट पर सदन की कार्यवाही चल रही थी तो परिसर में बारिश का पानी भर गया। अलीगंज में राधे लाल स्वीट्स के सामने सड़क धंस गई। करीब बीस फीट तक सड़क धंसने से ट्रैफिक प्रभावित हो गया।
इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएम जलकल कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। साथ में जोन 3 के जोनल अधिकारी समेत जलकल और नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
उधर, रातभर की बारिश ने उजागर की नगर निगम की लापरवाही, कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड जलमग्न हो गया। कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड, फरीदीपुर (नगर निगम जोन-6) में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। रिंग रोड से भोला नर्सरी को जाने वाली मुख्य सड़क इस समय तालाब बनी हुई है। इस क्षेत्र को जोड़ने वाली यह सड़क यहां के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य रास्ता है। करीब एक लाख लोग यहां से गुजरते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे हों, या फिर अस्पताल जाने वाले बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं। अपने गंतव्य को जाने के लिए लोगों को इसी मार्ग का जोखिम उठाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों आरोप है कि सांसद, विधायक और पार्षद सभी ने हाथ खड़े कर दिए हैं, जबकि नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर हालात देखने तक नहीं पहुंचा। भारी बारिश के कारण घरों के बाहर और गलियों में इतना पानी भर गया है कि लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। मजबूरी में जो लोग बाहर निकल रहे हैं, उन्हें घुटनों तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है।
इलाके में हज़ारों की आबादी इस समय भारी मुसीबत में है। बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए घर से बाहर निकलना बेहद कठिन हो गया है। कई घरों के अंदर भी पानी घुसने की खबर है, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह ठप हो गई है।
0 टिप्पणियाँ