हर रविवार सेवा आपके द्वार कार्यक्रम में बोले विधायक
संवरेंगे पार्क, सौन्दर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास
लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि जानकीपुरम की जलनिकासी समस्या (Drainage problem of Jankipuram) का स्थायी समाधान कराने के प्रयास जारी हैं। स्टॉर्म वाटर योजना के तहत एक बड़ा और गहरा नाला बनाने के लिए उन्होंने विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में याचिका भी उपस्थित की है। ये बातें उन्होंने जानकीपुरम के सेक्टर एच स्थित माँ वैष्णो गेस्ट हाऊस परिसर में आयोजित ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में कहीं।
आयोजन के तहत लगे शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया। विधायक ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड और गत शिविर में आवेदित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को सौंपे। इसके उपरान्त विधायक डा. बोरा ने जानकीपुरम के सेक्टर जी में विनय दीक्षित के घर के सामने स्थित गोकुल पार्क तथा सेक्टर एच में अजय त्रिपाठी के घर के सामने पार्क की बाउण्ड्रीवाल, रेलिंग, पाथवे निर्माण सहित सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
शिविर में आयुष्मान कार्ड आवेदन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन आदि के आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, आवास योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में भाजपा उत्तर मण्डल पांच के अध्यक्ष संजय तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय, नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, कृपाशंकर मिश्र, मयंक मिश्रा, दाताराम शुक्ला, सुनील गुप्ता, श्यामबहादुर सिंह, सुशील सिह, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, जितेन्द्र पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, सी.के.वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, सनी दीक्षित, चन्द्रभूषण यादव, आयुष यादव, रंजना दुबे, रुबी सिंह, सागर सक्सेना, रामअनुज तिवारी, संजीव तिवारी आदि के साथ ही पूर्ति निरीक्षक आर.एन.मिश्रा, दिव्यांगजन विभाग से आशीष पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग से श्रीमती मीरा, उद्योग विभाग से सूरज शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग की ओर से विजय व आशा बहुएं तथा टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, दानवीर सिंह, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ