लखनऊ। टीबी मुक्त लखनऊ के तहत रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम के 21 टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गई। अभी तक प्रदीप गंगवार द्वारा एमडीआर टीबी से ग्रसित 151 गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है।
टीबी मरीज़ों को गोद लेने के पश्चात मरीज़ों में अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। काफ़ी मरीज़ समय से टीबी मुक्त हो रहे हैं , ऐसा कहना है आरएलबी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ नीलिमा सोनकर का।
मरीज़ों द्वारा भी उक्त मुहिम से होने वाले लाभ के बारे में भी लगातार फीडबैक दिया जा रहा है तथा मरीज़ों द्वारा प्रदीप गंगवार को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। प्रदीप गंगवार पोषक पोटली के माध्यम से हाई रिच प्रोटीन डाइट जैसे - चना , मूँगफली , सत्तू , गुड , मखाना, दलिया , सोयाबीन इत्यादि सामग्री तथा चिकित्सक द्वारा बताये गये प्रोटीन सप्लीमेंट्स भी प्रदान करते हैं। एवं प्रत्येक मरीज़ से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करके उसे मानसिक मज़बूती और उनका मनोबल बड़ाते हैं। पोषक पोटली में अमित सिंह एवं मधुलिका सिंह का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
आज के कार्यक्रम में आरबीएल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीलिमा सोनकर, डॉ पवन कुमार ,एसटीएस-राजीव कुमार ,विवेक कुमार, निशा भारती, अनूप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
टीबी मुक्त लखनऊ की खबर के माध्यम से टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ लगातार हमारे संपर्क में आ रहे हैं। जिससे उन्हें पोषण पोटली एवं पर्याप्त जानकारी के माध्यम से उनके काफ़ी सहयोग मिल पा रहा है।
0 टिप्पणियाँ