डेस्क। बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर का आज निधन हो गया है। पंकज की मौत से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर है। पंकज धीर का निधन बुधवार को सुबह 11:30 बजे हुआ। इस दुखद समाचार की पुष्टि उनके सह-कलाकार और ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान व उनके पुराने दोस्त और सहकर्मी अमित बहल ने इंस्टाग्राम पर की है।
अभिनेता पंकज धीर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने इससे लंबी जंग लड़ी। हालांकि, कुछ महीने पहले यह फिर से उभर आया और वह बेहद बीमार हो गए। इसके लिए उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि उनके बेटे निकितन धीर की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
पंकज धीर के साथ ‘महाभारत’ में काम कर चुके फिरोज खान ने एक भावुक प्रतिक्रिया में कहा, 'हां, यह सच है कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से मैंने एक बेहद करीबी दोस्त खो दिया है। वह न सिर्फ अच्छे कलाकार थे, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे।' उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक तस्वीर साझा की और कहा कि उनके दोस्त का निधन हो गया है और वो इससे काफी दुखी है।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब भी सदमे में हूं और समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं। पंकज वाकई में अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान थे।' फिलहाल उनके निधन से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ