google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> एक चोटी बनाकर स्कूल पहुंची छात्रा को पीट दिया

Pages

एक चोटी बनाकर स्कूल पहुंची छात्रा को पीट दिया

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के एक स्कूल में हैवानियत भरी घटना सामने आई है। छात्रा के साथ किए गए स्कूल प्रशासन की हरकत ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। यहां सैंया क्षेत्र स्थित पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।

A-girl-student-who-reached-school-with-a-braid-was-beaten-up

यह खबर भी पढ़ें

कार्डियक अरेस्ट से कक्षा छह के छात्र की मौत, दो हादसों से हर कोई हैरान

छात्रा को स्कूल गेट पर सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने रोज की तरह दो चोटी नहीं बनाई थी। जल्दी में एक ही चोटी बनाकर आई छात्रा को स्कूल प्रबंधक ने इस कदर पीटा कि उसके कान और नाक से खून बहने लगा। इसकी जानकारी होने पर छात्रा के परिजन जब शिकायत करने पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधक ने उनसे भी अभद्रता की। 

मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा के एक चोटी बनाकर पहुंचने से नाराज स्कूल प्रबंधक भगवान शर्मा ने उसे बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि छात्रा के मुंह पर लोटा मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी नाक-कान से खून निकलने लगा। स्थिति बिगड़ने पर छात्रा को तत्काल एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की ओर से कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। पीड़िता ने रो-रोकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की पूरी कहानी बताई है

। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ