Pages

बाहर जाने का है प्लान तो जरूर पढ़ें यह खबर, एक अप्रैल से बदलेंगे नियम

लखनऊ। अगर आपका शहर से बाहर अपने वाहन से जाने का प्लान है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। हाइवे से गुजरने पर यहां पड़ने वाले टोल प्लाजा पर आपको पहले से कुछ ज्यादा टोल शुल्क देना पडेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल प्लाजा पर शुल्क एक अप्रैल से बढ़ा रहा है। 

एनएचएआई अफसरों ने बताया कि सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए भुगतान के समय से 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा छूट 25 फीसद और एक माह में 50 एकल यात्रा पर 33 फीसद की छूट दी जाएगी। मध्य रात्रि 12 बजे के बाद यह शुल्क लेने की प्रकिया टोल प्लाजा पर शुरू कर दी जाएगी।

लखनऊ से कानपुर के बीच नवाबगंज टोल प्लाजा पर कार व छोटे व्यावसायिक वाहनों के लिए पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई दरें हल्के व्यावसायिक वाहन, भारी माल वाहन और मिनी बसों को भी देना होगा। लखनऊ क्षेत्र के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया कि हर वित्तीय वर्ष में कीमतें बढ़ती हैं।लखनऊ रायबरेली हाईवे पर कार, जीप व वैन को पहले की तरह एकल यात्रा पर 95 रुपये ही देना होगा। एक दिन में वापसी लौटने पर 140 रुपये शुल्क देना होता था अब इसे 145 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन से यात्रा करने पर 50 एकल यात्रा का सिर्फ 3205 रुपये देना होगा, अभी यह राशि 3095 रुपये थी। वहीं 20 किमी दूरी के अंदर गैर वाणिज्यक वाहन के लिए मासिक पास 285 रुपये निर्धारित किया गया है। नवाबगंज, कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार, जीप व वैन को 80 रुपये व छोटे वाणिज्यक वाहन को एक अप्रैल से 130 रुपये देना होगा।

यह खबर भी पढ़ें यहां 👇क्लिक करें 

महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक एनएन गिरी की ओर से दी गई जानकारी के मुुताबिक हल्के वाणिज्यक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन अथवा मिनी बस से एकल यात्रा पर 150 के स्थान पर 155 रुपये, उसी दिन वापसी यात्रा पर 235 कर दिया, पहले 225 रुपये था। बस व ट्रक (दो धुरी वाले) 325 रुपये, पहले 315 रुपये था। उसी दिन वापसी करने पर 470 रुपये था जो अब 490 रुपये हो गया। तीन धूरी वाले वाणिज्यक वाहन का 345 से बढ़ाकर 355 रुपये और उसी दिन वापसी पर 515 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) लखनऊ क्षेत्र के नवाबगंज सहित कानपुर क्षेत्र से जुड़े टोल प्लाजा पर बढ़ोतरी की गई है। चकेरी व प्रयागराज के बीच सिक्सलेन का काम चलने की वजह से कानपुर क्षेत्र के बड़ौरी व कटोघन टोल प्लाजा पर पुरानी दरों पर ही टोल लिया जाएगा।

बढे़ टैक्स से टोल कंपनी को मिलने वाले राजस्व में 79 लाख रुपये की वृद्धि होगी। 31 मार्च तक कार, जीप, वैन और हल्के चार पहिया वाहनों से एक तरफ यात्रा पर 75 रुपये टोल शुल्क है, जो एक अप्रैल (31 मार्च रात 12 बजे से) 80 रुपये हो जाएगा। 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर अब कार सवारों को आने जाने का टोल शुल्क 110 है जो एक अप्रैल से 120 रुपये हो जाएगा। मिनी बस व हल्के वाणिज्यिक वाहनों से एक तरफ के लिए 125 के बजाए 130 रुपये और 24 घंटे में वापस होने पर 185 के बजाय 195 रुपये टोल टैक्स लगेगा। बस और ट्रक (6 चक्का) के लिए 260 की जगह 270 रुपये एक तरफ के देने होंगे, जबकि 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर 390 के बजाय 405 रुपये टोल टैक्स लगेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ