Pages

बाल निकुंज : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से स्टूडेंस ने मोहा मन

बाल निकुंज में लोक कला उत्सव एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

लखनऊ। स्वराज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कल्चर फंक्शन एवं प्रोडक्शन ग्राण्ट स्कीम के तहत शनिवार को लोक कला उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा के श्री शिवसहाय जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के सीनियर छात्र-छात्राओं ने प्रादेशिक लोक कलाओं एवं संस्कृतियों पर आधारित विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने बच्चों की प्रस्तुति को जमकर सराहा। उन्होंने कहाकि बच्चों को करायी गयी तैयारी व प्रस्तुतिकरण सराहनीय है। संस्थान व विद्यालय के टीचर्स ने कड़ी मेहनत कर समाज में हमारी क्षेत्रीय व प्रादेशिक संस्कृतियों को बढ़ावा देते हुए बच्चों को प्रशिक्षित किया। जिसका परिणाम है कि बच्चों ने स्टेज पर शानदार प्रस्तुति करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट कर लिया। मैं समझता हूं कि बाल निकुंज व स्वराज कल्याण सेवा संस्थान भविष्य में भी कड़ी मेहनत से समाज में हमारी संस्कृतियों को जाग्रत करने का कार्य करेगा। 

कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, विशिष्ट अतिथि संजीव गोसाई, संस्था के सचिव कार्तिक चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रूचि सक्सेना, कार्यक्रम कन्वीनर गुंजा श्रीवास्तव, कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा की प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या ने कालेज व संस्थान की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज के समस्त कालेज, प्रभारी गण, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्वेता शुक्ला द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ