Pages

फुलझड़ी संग उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

लखनऊ। धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव के पांच दिवसीय पर्व का आगाज हो गया। इस मौके पर मंगलवार को बाल शाश्वत प्रांगण में सभी बच्चों को शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा मिठाई, चिप्स, फ्रूटी, फुलझड़ी, ड्राइंग बुक, क्रेयॉन्स, बिस्किट इत्यादि बाटें गए। ये जानकारी संस्था के सचिव सुमित भौमिक ने दिया। इसके साथ ही संस्था के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों संग खूब मौज मस्ती की। उनको दीपावली के बारे में बताया।

इस अवसर पर हज़रतगंज कोतवाली से सुनीता तिवारी ने उपस्थित रह कर बच्चों को ड्राइंग बुक एवं क्रेयॉन्स बाटें और उन्हें कुछ ज्ञानवर्धक बाते बताई। इसके अलावा युवा सहायता समिति के अध्यक्ष शैलेश कोहली ने बच्चों के लिए फुलझड़ी एवं अनार की व्यवस्था की। संस्था के पदाधिकारी पार्थ तिवारी ने सभी बच्चों को मिठाई बाटें। इस सुअवसर पर स्नेहा भौमिक, शशांक शुक्ला, आयुष शुक्ला, विजय गुप्ता, अभिषेक आनंद मिश्रा, शिवांगी, इरा मजूमदार, मनीषा, मौशमी, तनिष्ठ भौमिक इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ