लखनऊ में तेंदुआ की नहीं कम हो रही दहशत
मलिहाबाद में जंगली जानवर ने किया नीलगाय पर हमला, इलाज के दौरान मौत
गांव वालों की जागते हुए कटी रात
लखनऊ। तेंदुआ के आंतक की छाया अभी भी लखनऊ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बनी हुई है। बीते साल कल्याणपुर इलाके में कई दिनों तक दहशत में रहे लोगों को अभी तक उसके आहट का अंदेशा रहता है। वहीं, शनिवार देर रात मलिहाबाद थाना के अंतर्गत ग्राम सभा मवाई फतेहपुर के सरैया गांव में तेंदुआ आने की खबर से हडकंप मच गया। गांव वालों के अनुसार तेंदुआ ने एक नील गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसकी जानकारी होते हीे गांव के लोग घरों के बाहर लाठी डंडे ले कर दौड़ पड़े।
तेंदुए की सूचना पर पुलिस पीआरवी के जवानों के साथ ग्रामीणों ने तेंदुआ की तलाश की। वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन वन विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि तेंदुआ नहीं है, नील गाय पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। जांच पड़ताल में न ही मौके पर तेंदुआ के पग मार्क मिले। क्षेत्र में वन विभाग की टीम को लगाया गया है।उधर, रविवार दोपहर तक इलाज के दौरान नीलगाय की मौत हो गई। मलिहाबाद क्षेत्र के आरओ के मुताबिक मलिहाबाद के सरैया इलाके में नीलगाय किसी जंगली जानवर (भेड़िया आदि) के हमले से घायल हुई है। तेंदुआ गर्दन पर वार करता है, नील गाय के पैर पर हमला हुआ है। गांव में तेंदुए की दहशत में लोग अपने जानवर घरों के अंदर बांध रहे हैं। कोई आग जला रहा है तो कोई रात भर जाग रहा है।
0 Comments