Pages

स्वजनों संग विधायक डा. नीरज बोरा ने किया योगा, दिया ये संदेश

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2019 के बाद बीते दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। वहीं इस वर्ष 21 जून को भारत सहित पूरी दुनिया में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जोश व उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने उत्साह के साथ योग किया। मैसूर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने योग किया। वहीं राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग किया। जबकि जगह-जगह आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों में मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जानकीपुरम वार्ड प्रथम में स्थित अर्जुन पार्क में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने पत्नी बिंदू बोरा, पार्टी कार्यकर्ताओं व स्वजनों के साथ योगासन किया। विधायक डा. बोरा के साथ क्षेत्रीय लोगों ने पद्मासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, हलासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, विपरीत नौकासन किया। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन को एलईडी पर लाइव देखा और सुना।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है। यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है, प्रकृति और मनुष्‍य के बीच का सामंजस्य है। तन और मन में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह के लिए योगाभ्यास नियमित दिनचर्या में शामिल होनी चाहिए। इसके माध्यम से तन और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। योग तन और मन के विकारों को दूर करता है। उन्होंने कहाकि हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वाह कर सकते हैं। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा, कृपा शंकर मिश्रा, सतीश वर्मा, अनुराग शुक्ला, सीबी सिंह, संदीप सिंह चौहान, बीएन सिन्हा, कमलेश्वर सोनी, गिरीश चन्द्र मिश्रा, अरविंद शुक्ला, बीएन मिश्रा, प्रमोद यादव, नीरज द्विवेदी, वीरेंद्र दीक्षित, माया भट्ट, जया पाण्डेय सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ