Pages

प्रदर्शनी के माध्यम से मच्छरजनित बीमारियों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में संचालित एंबेड परियोजना के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह के मौके पर जवाहर भवन में मलेरिया, डेंगू सहित मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को जागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की गई। EMBED स्टाल के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की IEC सामग्री जैसे गंबूजीया मछली, लार्वा, मलेरिया एंटिजेन किट, मॉड्यूल्स, सांप सीढ़ी खेल, गेम कार्ड्स, गणेश पंप, आरडीटी किट, फास्ट कार्ड, सेल्फी प्वॉइंट, डेंगू स्टैंडी, बैनर एवं कैनोपी के माध्यम से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर अपर निदेशक डा.आरसी पाण्डेय, संयुक्त निदेशक संचारी रोग डॉ. पंकज सक्सेना, संयुक्त निदेशक विकास सिंघल, जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने स्टाल पर आकर निरीक्षण किया। एंबेड संस्था के सुगमकर्ता ने लोगों को बताया कि बुखार के रोगियों को उपचार प्रदान करने के लिए समय पर जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है।संचारी रोग संयुक्त निदेशक डॉ. पंकज सक्सेना ने सांप सीढी खेल को देख कर कहाकि स्कूलों में जा कर बच्चों को जागरूक करने के लिए यह बहुत अच्छा माध्यम है। 

एंबेड संस्था के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छर जनित बीमारियां है। मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए अपने आसपास के लोगो को जागरूक करें और किसी भी दशा में घरों के आसपास गन्दगी ना होने दें। सुबह-शाम पूरी आस्तीन के कपडे अवश्य पहनें और मच्छर रोधी साधनों का उपयोग करें। इनके पनपने वाले स्थलों को नष्ट करते रहें। डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए तीन बातें ध्यान में रखें- मच्छरदानी में सोएं व मच्छर रोधी रेपलेंट का प्रयोग करें, बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडों में दर्द, त्वचा में चकत्ते को हल्के मे ना ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ