Pages

डीएम और सीएमओ संग डायरिया पीड़ित क्षेत्र पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा, दिए ये निर्देश

सुनिश्चित करें स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति : डॉ. नीरज बोरा

अस्पताल में भर्ती मरीजों का लिया हालचाल

लखनऊ। कोई उल्टी, दस्त व डायरिया से पीड़ित है तो कोई अन्य संक्रामक बीमारियों से बदलते मौसम के साथ ही राजधानी में संक्रामक रोगों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज वार्ड में स्थित फतेहपुर बस्ती में डायरिया पीड़ित एक मासूम सहित दो लोगों की मौत होने और सैकड़ो लोगों के चपेट में आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। पीड़ित परिवारों से मिलने के साथ ही उन्होंने भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल चाल भी लिया। उन्होंने चिकित्सालय के सीएमएस डा. आरसी सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष शुक्ला से मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डा. नीरज बोरा ने टंकी से हो रही पानी की सप्लाई को तत्काल बन्द कराने और समस्या के समाधान न होने तक पानी के टैंकरों से लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य के लिए नयी पाइपलाइन डालने की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद है। नगर निगम द्वारा नालों से सिल्ट निकालने और सफाई का कार्य जारी है। जलकल विभाग पानी की पाइपलाइन दुरुस्त करने में जुटा है। वहीं वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में नगर मलेरिया इकाई की टीम ने भी क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, समाजसेवी अरविन्द शुक्ल, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं डा. लिली सिंह (महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश), डा. मनोज अग्रवाल (मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डा. मिलिन्द वर्द्धन (उप मुख्य चिकित्साधिकारी) ने भी पीड़ित क्षेत्र का भ्रमण किया। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित अस्थायी चिकित्सा कैम्प एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट का पर्यवेक्षण किया गया। क्षेत्र में 115 घरों का भ्रमण किया गया और कुल 34 मरीजों (दस्त के 20 एवं 14 अन्य बीमारी से ग्रसित) को दवायें वितरित की गयी। 03 मरीजों को बीआरडी चिकित्सालय महानगर में भर्ती कराया गया, जहॉ पर उनकी स्थिति सामान्य है। क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। क्षेत्र वासियों को पानी उबाल कर पीने एवं साफ-सफाई हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments