Pages

6 दिवसीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यांचल विद्युत वितरण वितरण निगम लि. द्वारा कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 10 अगस्त तक मध्यांचल (मुख्यालय) में किया जा रहा है। शुक्रवार को शुरू हुई 6 दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक (का.प्र. एवं प्रशासन) प्रदीप कक्कड़ ने किया।

प्रतियोगिता में बिजली विभाग के लखनऊ के समस्त कार्यालयों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को खेले गये कैरम के पहले राउंड में अता खान, प्रमोद कश्यप, विनोद कुमार और रवि ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी ओर शतरंज में सूरज यादव तुषार, रमेश, पंकज, सौरभ और राहुल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उदघाटन समारोह में निदेशक(का.प्र. एवं प्रशासन) के साथ अधिशासी अभियन्ता असीम निगम, क्रीड़ा अधिकारी विक्रम सिंह, पूर्व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर अनुराग श्रीवास्तव, क्रिकेट खिलाड़ी प्रदीप वर्मा एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वकील अहमद उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ