Pages

एकेटीयू : केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक में हुए ये निर्णय

राज्य के कृषि विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग कराएगा एकेटीयू

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग पर चर्चा की गयी। शासन के निर्देश के अनुसार बीटेक में प्रवेश जेईई मेन्स, बीआर्क में नाटा और अन्य सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया एवं पंजीकरण की तिथि के लिए समिति बनायी गयी। 

पहली बार राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग विश्वविद्यालय कराएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट और यूपीसीईटी की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि काउंसलिंग तय समय में करायी जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, विशेष सचिव न्याय समन्वयक डॉ. अरूण तिवारी, कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र, कुलसचिव सचिन सिंह, प्रति कुलपति प्रो. मनीष गौड़, उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि विश्वविद्यालय से प्रदेश भर में साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ