Pages

बाल निकुंज : "हिंदी का अस्तित्व बचाना यह कर्तव्य हमारा है..."

हिन्दी दिवस सप्ताह का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के 57 विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में हिन्दी दिवस सप्ताह के तहत 8 सितंबर को शुरू हुई हिन्दी विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद व बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी में अन्तरशाखीय हिन्दी श्रुतिलेख प्रतियोगिता, हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, हिन्दी कहानी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिन्दी श्रुति लेख, हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता 5 ग्रुपों में, हिन्दी निबंध 2 ग्रुपों में और काव्य पाठ व हिन्दी भाषण प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 के छात्रों के मध्य करायी गयी। जिसमें स्टूडेंट्स ने "हिंदी का अस्तित्व बचाना यह कर्तव्य हमारा है...", "मैं हूं हिंदी वतन की, बचा लो मुझे..." जैसी पंक्तियों को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। काव्य पाठ प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के शौर्य को प्रथम, बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के देवांश गुप्ता को द्वितीय व बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग की मानवी शुक्ला को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ भाषण प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के अभिषेक यादव को प्रथम, बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के ज्ञानेन्द्र मिश्रा को द्वितीय व बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग की निशा कश्यप को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। सभी 19 ग्रुपों के 19 प्रथम, 19 द्वितीय व 19 तृतीय कुल 57 विजेताओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र व दुशाला भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कवि व कार्टूनिस्ट हरिमोहन माधव व राजीव कात्यायन, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अलीगंज की शाखा प्रबंधिका नेहा जायसवाल, पत्रकार शम्भू शरण वर्मा, कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला व रश्मि शुक्ला सहित सभी इंचार्जेज एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ