Pages

लखनऊ उत्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली मौन पदयात्रा

लखनऊ। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर रविवार शाम लखनऊ उत्तर मंडल पांच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन तिरंगा पदयात्रा निकाली। वरिष्ठ समाजसेविका बिंदू बोरा की अगुवाई में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से शुरू हुई पदयात्रा महादेव होटल चौराहा, राम राम बैंक चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सेक्टर-"क्यू" चौराहे पर स्थित मंगल पांडेय पार्क पर संपन्न हुई। जहां सभी ने शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेविका बिंदू बोरा ने कहा कि आज ही के दिन भारत देश दो टुकड़ों में बंटा था। जिससे लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान गवानी पड़ी। इस बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देश के महापुरुषों की संघर्ष गाथा और विभाजन की स्मृतियों के बारे अवगत कराना आवश्यक है। जिससे युवा पीढ़ी उन स्मृतियों को संजोकर प्रभावशाली एवं सशक्त राष्ट्र के प्रति संकल्पबद्ध हो सके।

इस मौके पर भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, मंडल महामंत्री संजय तिवारी व शिव बहादुर सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा व अतुल मिश्रा के अलावा विनय शर्मा, अक्षय मिश्रा "लालू", धनराज मिश्रा, कमलेश्वर सोनी, विजय गुप्ता, विकास मिश्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ