Pages

भाषा विश्वविद्यालय : निकाली तिरंगा यात्रा, वितरित किया राष्ट्रीय ध्वज

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कुलपति प्रो. एनपी सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज वितरण संग तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।

तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से प्रारंभ होकर चक्कर पुरवा गांव जाकर खत्म हुई। चक्करपुरवा गांव में कुलपति ने वहां के निवासियों के साथ संवाद किया और उन्हें आजादी के दौरान हुए संग्राम एवं सेनानियों के बारे में अवगत कराया। वहां के बच्चों से स्वतंत्रता से संबंधित प्रश्न पूछे गए एवं तिरंगा वितरण का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से कराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहाकि सेनानियों के संघर्ष को याद करने के लिए आजादी के 75वें स्वर्णिम वर्ष में हम लोग उन्हें तिरंगा यात्रा के द्वारा स्मरण कर रहे हैं। कुलपति ने विद्यार्थियों एवं गांववासियों को संबोधित करते हुए कहाकि हम सभी को अपने सेनानियों के प्रति जानने की इच्छा रखनी चाहिए। उनसे जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही एक स्वस्थ एवं जागरूक नागरिक के रूप में एकत्रित होकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा करनी चाहिए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. जावेद अख्तर, कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. शचीन्द्र शेखर, डॉ. अभय कृष्ण और डॉ. ज़फरून नकी के साथ-साथ भारी तादाद में स्वयंसेवक एवं चक्कर पुरवा गांव के निवासियों की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ