Pages

आजादी के अमृत महोत्सव में सक्रिय सहयोग करने वाले स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभायी। स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल के इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में बुधवार को सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों को बीमारियों से भी आजादी मिले ताकि एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके। हम सभी को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं समय से मुहैया करायेँ तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताएं ताकि वह इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके चौधरी, डा. अनूप श्रीवास्तव,  डा. एपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवि पांडे, डा. मिलिंद वर्धन, डॉ. संदीप सिंह, डा. केडी मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा, सभी सीएचसी के अधीक्षक,  बीपीएम, बीसीपीएम, निजी अस्पताल एरा मेडिकल कॉलेज, मेदांता, अपोलो, सहारा, चंदन, चरक, टीएस मिश्रा के प्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर बुधवार को ही सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफार) के तत्वावधान में आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने काकोरी ब्लॉक के अमेठिया सलेमपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संचारी रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस मौके पर काकोरी ब्लॉक के बीसीपीएम प्रद्युम्न, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर की सीएचओ वंदना पाल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ